
Samastipur में पानी निकासी के विवाद में डबल मर्डर से फैली सनसनी, आक्रोशित लोगों ने फूंका आरोपी का घर
Zee News
Samastipur Crime News: दो गुटों की मारपीट में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिनका DMCH में इलाज चल रहा है. वारदात के बाद पूरे इलाके में तनाव है और भारी संख्या में पुलिस मौके पर कैम्प कर रही है. मामला मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के आधारपुर का है.
Samastipur: समस्तीपुर में पानी निकासी को लेकर हुए विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या की इस वारदात के बाद आक्रोशित लोगों ने आरोपी के घर में तोड़फोड़ की और फिर आग लगा दी. भीड़ ने कानून को हाथ में ले लिया और आरोपी की पत्नी की भी पीट-पीटकर हत्या कर दी. दो गुटों में हुई मारपीट में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिनका DMCH में इलाज चल रहा है. वारदात के बाद पूरे इलाके में तनाव है और भारी संख्या में पुलिस मौके पर कैंप कर रही है. मामला मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के आधारपुर का है. कानून का नहीं रहा खौफ! दरअसल, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आधारपुर में रविवार की शाम से पानी निकासी के लिए शुरू हुए विवाद में आधारपुर पंचायत के उप-मुखिया मोहम्मद हसनैन ने श्रवण कुमार नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद ग्रामीणों का आक्रोश भड़क गया और श्रवण के परिजनों के साथ आक्रोशित लोगों ने आरोपी उप-मुखिया के घर में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की और उसके घर में आग लगा दी. आग से उप-मुखिया के घर का सामान जलकर खाक हो गया. आक्रोशित लोगों का गुस्सा इतने पर भी नहीं थमा, लोगों ने घर के फर्नीचर को सड़क पर लाकर उसे आग के हवाले कर दिया और सड़क जाम कर दिया.More Related News