
Salman Ali का नया गाना 'Manzar' हुआ रिलीज, सोशल मीडिया पर मचा रहा है धूम
Zee News
सलमान अली (Salman Ali) लोगों में अपनी मुंफरीद आवाज की वजह से जाने पहचाने जाते हैं. लोगों को उनके गानों का बेसबरी से इंतजार रहता है.
नई दिल्ली: इंडियन आइडल 10 के विनर (Indian Idol) सलमान अली (Salman Ali) का नया गाना 'मंजर' (Manzar) रिलीज हो चुका है. इस गाने को सलमान अली के साथ विपिन अनेजा ने अपनी आवाज दी है. सलमान ने इस गाने को ना सिर्फ अपनी आवाज दी है बल्कि गाने में एक्ट भी किया है. सलमान का यह नया गाना दिल छू लेने वाला है. इस गाने के बोल गिल्बर्ट चेटियार ने लिखे है, जबकि इस गाने का म्यूजिक अंशुल शर्मा ने तैयार किया है. गाने के डायरेक्टर देवांश पटेल हैं. इस गाने को यूट्यूब में अब तक 90 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.More Related News