
Saira Bano Health: ICU से बाहर आई सायरा बानो, डॉक्टर ने कही यह बड़ी बात
Zee News
बता दें कि फैजल फारुखी ने बताया था कि सायरा, दिलीप कुमार के जाने से काफी टूट गई हैं और बहुत परेशान रहने लगी हैं.
नई दिल्ली: शहनशाहे जज्बात के नाम मशहूर रहे और हाल ही में इस दुनिया को अलविदा कहकर जाने वाले दिग्गज अदाकार दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो (Saira Bano) आईसीयू (ICU) से बाहर आ गई हैं. कुछ दिनों पहले ही उन्हें लेफ्ट वेंट्रिकुलर फेल (Ventricular Failure) के चलते उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया था.More Related News