
Saharsa: जीजा ने साले की निर्मम तरीके से की हत्या, मर्डर की यह वजह आई सामने
Zee News
Saharsa Crime News: राजीव कुमार के छोटे जीजा मोहन यादव ने उसे अकेला पाकर सोए अवस्था में धारदार हथियार से गले तथा सिर पर गंभीर रूप से प्रहार कर जख्मी कर दिया.
Saharsa: सहरसा जिले के बनमा ईटहरी ओपी क्षेत्र के प्रियनगर गांव में एक जीजा ने अपने सगे साले को तेज धारदार हथियार से प्रहार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन इस दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, जमालनगर पंचायत के प्रियनगर वार्ड नंबर एक निवासी राजीव कुमार (35) शुक्रवार की दोपहर बाद अपने घर में सोया हुआ था. इस दौरान राजीव कुमार के छोटे जीजा मोहन यादव ने उसे अकेला पाकर सोए अवस्था में धारदार हथियार से गले तथा सिर पर गंभीर रूप से प्रहार कर जख्मी कर दिया.More Related News