![Sagar Dhankar Murder Case: रेसलर सुशील कुमार को झटका, Railways ने नौकरी से किया सस्पेंड](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/25/831846-sushilkumar.jpg)
Sagar Dhankar Murder Case: रेसलर सुशील कुमार को झटका, Railways ने नौकरी से किया सस्पेंड
Zee News
जूनियर रेसलर सागर धनखड़ मर्डर केस (Sagar Dhankar Murder Case) में फंस चुके ओलंपियन सुशील कुमार (Sushil Kumar) को बड़ा झटका लगा है. उत्तरी रेलवे ने सुशील पर लगे हत्याकांड के आरोपों के बाद उन्हें नौकरी से सस्पेंड कर दिया है.
नई दिल्ली: जूनियर रेसलर सागर धनखड़ मर्डर केस (Sagar Dhankar Murder Case) में फंस चुके ओलंपियन सुशील कुमार (Sushil Kumar) को बड़ा झटका लगा है. उत्तरी रेलवे ने सुशील पर लगे हत्याकांड के आरोपों के बाद उन्हें नौकरी से सस्पेंड कर दिया है. नॉर्दन रेलवे की प्रवक्ता दीपक कुमार की ओर से यह जानकारी दी गई है. इससे पहले दिल्ली सरकार ने सुशील कुमार की ओर से किया गया नौकरी बढ़ाने का आवेदन खारिज कर दिया था. सरकार की ओर से उसे उत्तर रेलवे विभाग को भेज दिया था जहां वह कार्यरत थे. सुशील दिल्ली सरकार में 2015 से डेप्यूटेशन पर थे और उनका कार्यकाल 2020 तक बढ़ा दिया गया था लेकिन वह इसे 2021 में भी बढ़वाना चाहते थे.More Related News
![](/newspic/picid-1269750-20250201161133.jpg)
Tax-Free State of India: भारत में आयकर एक प्रत्यक्ष कर है जो भारत सरकार द्वारा व्यक्तियों, व्यवसायों और अन्य संस्थाओं द्वारा अर्जित आय पर लगाया जाता है. यह कर आयकर अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के अनुसार एकत्र किया जाता है और वित्त मंत्रालय के तहत केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा प्रशासित किया जाता है.