
Sachin Vaze Case: मर्सिडीज से लैंड क्रूजर तक, अब तक बरामद हो चुकी हैं ये 6 लग्जरी गाड़ियां; 3 अन्य गाड़ियों की तलाश
Zee News
एंटीलिया के बाहर मिले विस्फोटक और मनसुख हिरेन की हत्या (Mansukh Hiren Murder Case) मामले में अब तक 6 लग्जरी गाड़ियां बरामद हुई हैं, लेकिन राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को अब भी 3 लग्जरी कारों की तलाश है.
मुंबई: एंटीलिया के बाहर मिले विस्फोटक और मनसुख हिरेन की हत्या (Mansukh Hiren Murder Case) मामले में अब तक 6 लग्जरी गाड़ियां बरामद हुई हैं, लेकिन राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को अब भी 3 लग्जरी कारों की तलाश है. इनमें से एक आउटलैंडर, एक स्कोडा कार और एक ऑडी कार शामिल हैं. एनआईए (NIA) सूत्रों के मुताबिक सचिन वझे (Sachin Vaze) ने पिछले एक साल में 9 अलग-अलग लग्जरी कारों का इस्तेमाल किया था. एनआईए (NIA) की उलझन ये है कि अभी तक एजेंसी को वो कार नहीं मिल पाई है, जिसमें मनसुख हिरेन (Mansukh Hiren) को अगवा किया गया था और बाद में मर्डर कर दिया गया. एनआईए की फॉरेंसिक टीम ने स्कॉर्पियो कार से सचिन वझे और मनसुख हिरेन के डीएनए (DNA) सैंपल ले लिए हैं. इसके साथ ही एनआईए की फॉरेंसिक टीम जितनी भी बाकी कार मिली है, सभी की फोरेंसिक जांच करवा रही है.More Related News