
Sachin Vaze Case: मनसुख हिरेन की स्कॉर्पियो कार नहीं हुई थी चोरी, CCTV फुटेज से हुआ बड़ा खुलासा
Zee News
सीसीटीवी फुटेज से खुलासा हुआ है कि मनसुख हिरेन (Mansukh Hiren) ने खुद अपनी स्कॉर्पियो कार की चाबी सचिन वझे (Sachin Vaze) को दी थी, जबकि मनसुख ने पूछताछ में बताया था कि उसकी कार 17 फरवरी की रात चोरी हो गई थी.
मुंबई: एंटीलिया के बाहर विस्फोटक से लदी स्कॉर्पियो का की बरामदगी और उसके मालिक मनसुख हिरेन (Mansukh Hiren) की संदिग्ध हालात में मौत के केस में रोजाना नया-नया ट्विस्ट आ रहा है. अब सीसीटीवी फुटेज से खुलासा हुआ है कि मनसुख हिरेन की स्कॉर्पियो कार चोरी नहीं हुई थी. जबकि मनसुख ने पूछताछ में बताया था कि उसकी कार 17 फरवरी की रात चोरी हो गई थी. अब एक सीसीटीवी फुटेज से खुलासा हुआ है कि मनसुख हिरेन (Mansukh Hiren) ने खुद अपनी स्कॉर्पियो कार की चाबी सचिन वझे (Sachin Vaze) को दी थी. इससे पहले मनसुख के ड्राइवर ने इस बात को कंफर्म किया था कि कार चोरी नहीं हुई थी, बल्कि यह गाड़ी उस समय सचिन वझे के पास थी. 20 फरवरी को ये स्कार्पियो कार मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के हेडक्वार्टर में खड़ी की गई थी. सचिन वझे का ड्राइवर ही इसे चलाकर वहां ले गया था.More Related News