
Sachin Vaze Case: ट्राइडेंट होटल में सचिन वझे से मिलने आई महिला की NIA को तलाश, साजिश में शामिल होने का शक
Zee News
मुंबई पुलिस के निलंबित अधिकारी सचिन वझे (Sachin Vaze) से ट्राइडेंट होटल में एक महिला मिलने आई थी, जिसके हाथ में नोट गिनने की मशीन थी. एनआईए (NIA) को शक है यह महिला वझे की राजदार है और यह पूरी साजिश में शामिल हो सकती है.
मुंबई: एंटीलिया के पास विस्फोटक भरी गाड़ी मिलने और मनसुख हिरेन हत्या मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) लगातार नए-नए खुलासे कर रही है. अब एनआईए को उस महिला की तलाश है, जो ट्राइडेंट होटल में मुंबई पुलिस के निलंबित अधिकारी सचिन वझे (Sachin Vaze) से मिलने आई थी. बता दें कि हाल ही में एनआईए ने होटल की तलाशी ली थी, जहां सचिन वझे 16 से 20 फरवरी तक रुका था. एनआईए ने होटल के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की थी. एनआईए को होटल से मिले सीसीटीवी फुटेज में एक महिला भी दिखाई दी है, जिसके हाथ में नोट गिनने की मशीन है. NIA सूत्रों के मुताबिक ये महिला गुजरात की रहने वाली है. अब NIA ये खोजने में जुटी है कि ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि महिला आखिर कौन है और इसका सचिन वझे (Sachin Vaze) से क्या ताल्लुक है. एनआईए (NIA) को शक है यह महिला वझे की राजदार है और यह पूरी साजिश में शामिल हो सकती है.More Related News