
Sachin Vaze पर मुंबई पुलिस की रिपोर्ट का बड़ा खुलासा, पूर्व कमिश्नर Param Bir Singh से है सीधा कनेक्शन
Zee News
मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने महाराष्ट्र के गृह विभाग को सचिन वझे (Sachin Vaze) को लेकर की गई इन्क्वायरी की रिपोर्ट सौंप दी है, जिसमें सचिन वझे की 9 महीने के कार्यकाल का लेखा-जोखा दिया गया है.
मुंबई: एंटीलिया के बाहर विस्फोटक मिलने और मनसुख हिरेन केस में आरोपी मुंबई पुलिस के सस्पेंड API सचिन वझे (Sachin Vaze) को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने महाराष्ट्र के गृह विभाग को सचिन वझे को लेकर की गई इन्क्वायरी की रिपोर्ट सौंप दी है. मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की 5 पन्नों की रिपोर्ट में सचिन वझे (Sachin Vaze) की 9 महीने के कार्यकाल का लेखा-जोखा दिया गया है. इस रिपोर्ट के अनुसार, सचिन वझे को 8 जून 2020 को लोकल आर्म्स यूनिट में शामिल किया गया था, लेकिन अगले ही दिन 9 जून 2020 को सचिन वझे को तत्कालीन जॉइंट CP क्राइम ने CIU यूनिट में शामिल कर लिया.More Related News