
Sachin Vaze पर और कसा शिकंजा, NIA को Mithi River से मिली दो नंबर प्लेट
Zee News
एंटीलिया-सचिन वझे केस (Antilia-Sachin Vaze Case) की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को मामले में लगातार नए सुराग मिल रहे हैं. NIA की टीम शनिवार को सचिन वझे को साथ लेकर मुंबई की मीठी नदी के किनारे पर पहुंची.
मुंबई: एंटीलिया-सचिन वझे केस (Antilia-Sachin Vaze Case) की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को मामले में लगातार नए सुराग मिल रहे हैं. NIA की टीम शनिवार को सचिन वझे को साथ लेकर मुंबई की मीठी नदी के किनारे पर पहुंची. वहां पर गोताखोरों के जरिए NIA को MH20 FP1539 नंबर की दो नंबर प्लेट मीठी नदी के अंदर से बरामद हुई है. जानकारी के मुताबिक NIA की टीम सचिन वझे (Sachin Vaze) को शाम करीब 3.15 बजे अपनी कस्टडी में लेकर मीठी नदी पर पहुंची. उसके साथ सहयोग के लिए मुंबई पुलिस की टीम भी साथ थी. NIA ने पहले अपने 11 गोताखोरों को नदी में उतारा. उसके बाद मेटल डिटेक्टर को रस्सी में बांधकर नीचे गोताखोरों के पास फेका है. इस मेटल डिटेक्टर के जरिए मीठी नदी में हार्ड डिस्क और बाकी के इक्विपमेंट्स की खोज की गई.More Related News