Russia-Ukraine News: यूक्रेन की राजधानी कीव का क्या है हाल, देखें ग्राउंड रिपोर्ट
AajTak
रूस और यूक्रेन के बीच जंग और तेज हो गई है. रूस संग जारी युद्ध के बीच यूक्रेन की ताकत और ज्यादा बढ़ने वाली है. ब्रिटेन ने ऐलान कर दिया है कि वो यूक्रेन को और ज्यादा एंटी टैंक मिसाइल देने वाला है. वहीं पोलैंड भी फाइटर जैट देने को तैयार हो गया है. कीव में हालात फिर खराब हो गए हैं. कीव में रूसी टैंकों ने घुसने की कोशिश की, जिसके बाद यूक्रेन की सेना ने टैंको को उड़ा दिया, ग्राउंड रिपोर्ट में जानें कीव के ताजा हालात.
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.