
RT-PCR से कितना अलग है CT Scan? CT Score 5 से अधिक तो समझो COVID पॉजिटिव
Zee News
RT-PCR और CT Scan में बेसिक अतंर क्या है? कितने CT Score पर माना जाता है COVID पॉजिटिव? ये सभी सवाल आज ज्यादातर लोगों के दिमाग में हैं. इस खबर में आपके ऐसे तमाम सवालों के जवाब हैं.
नई दिल्ली: 2019 के अंत में चीन के वहुान से शुरू हुई COVID-19 महामारी अब भी दुनिया में तबाही मचा रही है. एक वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी वायरस से जुड़ीं तमाम रिसर्च अभी तक किसी ठोस निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकी हैं. इस दौरान 'ग्राउंड-ग्लास-इफेक्ट चेस्ट एक्स-रे', mRNA वैक्सीन, RT-PCR टेस्ट और CT Value आदि के बारे में जरूर सुना होगा. अब अक्सर 'CT Score' या 'CT Value' शब्द भी सुनने को मिल रहा है. दूसरी लहर में लगातार कोरोना अपना स्वरूप बदल कर RT-PCR Test समेत एंटीजन व ट्रूनेट टेस्ट को भी चकमा दे रहा है. कई मामले ऐसे सामने आए जिनमें आरटीपीसीआर से लेकर अन्य कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ रही हैं लेकिन मरीज का ऑक्सीजन स्तर गिरने से लेकर कोरोना के अन्य सभी लक्षण हैं. ऐसे मरीजों का चेस्ट सीटी स्कैन कराने से 'CT Score' या 'CT Value' पता चल पा रही है, जिसके आधार पर तुरंत इलाज किया जा रहा है. CT Score यदि पांच से अधिक है तो कोविड पॉजिटिव मानकर ही उन्हें इलाज दिया जा रहा है.More Related News