
RSS में बड़ा फेरबदल, भैय्याजी जोशी की जगह दत्तात्रेय होसबोले बने संघ के नए सरकार्यवाह
Zee News
दत्तात्रेय होसबोले को तीन वर्षों के लिए सर्वसम्मति से चुना गया है और अब वह संघ में नंबर दो के ओहदे पर पहुंच गए हैं.
बेंगलुरु: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की निर्णय लेने वाली सर्वोच्च इकाई अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में दत्तात्रेय होसबोले को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का सरकार्यवाह चुना गया है. दत्तात्रेय होसबोले भैया जी जोशी की जगह लेंगे. होसबोले 2009 से संघ के सह सरकार्यवाह थे. आरएएसस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख अरुण कुमार ने कहा कि भैयाजी जोशी ने इच्छा प्रकट की थी कि वह 12 सालों से इस दायित्व को संभाल रहे हैं और अब ये जिम्मेदारी किसी युवा को दी जानी चाहिए. दत्तात्रेय होसबोले को तीन वर्षों के लिए सर्वसम्मति से चुना गया है और अब वह संघ में नंबर दो के ओहदे पर पहुंच गए हैं.More Related News