
RSS में बड़ा फेरबदल, भैय्याजी जोशी की जगह इस दिग्गज को मिली बड़ी ज़िम्मेदारी
Zee News
दत्तात्रेय होसबोले को तीन वर्षों के लिए इत्तेफाक राय से सरकार्यवाह चुना गया है और अब वह संघ में नंबर दो के ओहदे पर पहुंच गए हैं.
बेंगलुरु: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की फैसला लेने वाली आला बॉडी अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की मीटिंग में शुक्रवार को दत्तात्रेय होसबोले (Dattatreya Hosabale) को RSS का सरकार्यवाह (General Secretary) मुंतखब किया गया है. दत्तात्रेय होसबोले (Dattatreya Hosabale) को भैय्याजी जोशी की जगह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का सरकार्यवाह चुना गया है. इससे पहले 73 साला भैय्याजी जोशी तीन-तीन वर्षों के लिए चार बार RSS सरकार्यवाह के तौर पर अपनी खिदमात अंजाम दे चुके है. वहीं होसबोले 2009 से संघ के सह सरकार्यवाह थे.More Related News