
RSS में बड़ा फेरबदल, कृष्ण गोपाल की जगह BJP के साथ कॉर्डिनेशन का काम देखेंगे अरुण कुमार
Zee News
उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) ने अपने पदाधिकारियों के दायित्व में बड़ा परिवर्तन किया है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि RSS की तरफ से BJP के साथ कॉर्डिनेशन का काम अब सह-सरकार्यवाह अरुण कुमार (Arun Kumar) देखेंगे.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) ने अपने पदाधिकारियों के दायित्व में बड़ा परिवर्तन किया है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि RSS की तरफ से BJP के साथ कॉर्डिनेशन का काम अब सह-सरकार्यवाह अरुण कुमार (Arun Kumar) देखेंगे. अब तक कृष्ण गोपाल (Krishna Gopal) आरएसएस और बीजेपी के बीच कॉर्डिनेशन का काम देखते थे. इसके साथ ही बंगाल में प्रांत प्रचारक को भी चेंज किया गया है.More Related News