
RSS प्रमुख मोहन भागवत बोले- CAA से मुस्लिमों को डरने की जरूरत नहीं
Zee News
Mohan Bhagwat on CAA and NRC: RSS प्रमुख मोहन भागवत मंगलवार शाम को असम की दो दिन की यात्रा पर पहुंचे. उन्होंने बुधवार को कहा कि संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के कारण किसी मुसलमान को कोई नुकसान नहीं होगा.
गुवाहाटी: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने कहा है कि संशोधित नागरिकता कानून (CAA) से किसी मुसलमान को कोई दिक्कत नहीं होगी. उन्होंने कहा कि संशोधित नागरिकता कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) का हिंदू-मुसलमान विभाजन से कोई लेना-देना नहीं है. बुधवार को गुवाहाटी में भागवत ने कहा कि कुछ लोग अपने राजनीतिक हित साधने के लिए इन दोनों मामलों को साम्प्रदायिक रंग दे रहे हैं. मोहन भागवत असम के दो दिवसीय दौरे पर हैं. LIVE TVMore Related News