RSS प्रमुख मोहन भागवत बोले- संघ की किसी से प्रतिस्पर्धा नहीं, ये हैं हमारे अस्त्र-शस्त्र
Zee News
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की दो दिवसीय अखिल भारतीय चिंतन बैठक का रविवार को समापन हो गया. इस मौके पर सरसंघचालक मोहन राव भागवत ने कहा कि संघ की किसी से प्रतिस्पर्धा नहीं है.
नई दिल्लीः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की दो दिवसीय अखिल भारतीय चिंतन बैठक का रविवार को समापन हो गया. इस मौके पर सरसंघचालक मोहन राव भागवत ने कहा कि संघ की किसी से प्रतिस्पर्धा नहीं है.
'सत्य-करुणा हैं भारतीय धर्मों के मूलभूत गुण' प्रज्ञा प्रवाह प्रतिष्ठान की ओर से बताया गया है कि मध्य प्रदेश की राजधानी में आयोजित चिंतन बैठक में भागवत ने कहा, "सत्य, करुणा, शुचिता और परिश्रम सभी भारतीय धर्मों के मूलभूत गुण हैं. हम एकांत में साधना और लोकांत में सेवा करते रहें. धर्म की रक्षा धर्म के आचरण से होती है. हमारे गुण और धर्म ही हमारी संपदा है तथा हमारे अस्त्र-शस्त्र हैं."
More Related News