![Rohingya Refugees Camp में आग से 56 झोपड़े खाक, Delhi Police की जांच जारी](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/13/846178-fire.jpg)
Rohingya Refugees Camp में आग से 56 झोपड़े खाक, Delhi Police की जांच जारी
Zee News
कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के पास मदनपुर खादर में घटनास्थल पर दमकल की 5 गाड़ियां भेजी गईं और देर रात करीब 3 बजे आग पर काबू पा लिया गया. आग लगने के इस घटनाक्रम में किसी की कोई मौत नहीं हुई है.
नई दिल्ली: दिल्ली के कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन (Kalindi Kunj Metro Station) के नजदीक बने रोहिंग्या शरणार्थियों के एक कैंप में अचानक आग (Fire at Rohingya refugee camp) लगने से 50 से अधिक झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं. अधिकारियों ने ये जानकारी साझा करते हुए कहा कि यह घटना शनिवार को घटी जिसकी खबर उनके विभाग को रात में करीब 12 बजे मिली. अधिकारी ने बताया कि आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. उन्होंने बताया कि कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के पास मदनपुर खादर में घटनास्थल पर दमकल की पांच गाड़ियां भेजी गईं और देर रात करीब तीन बजे आग पर काबू पा लिया गया. पुलिस ने बताया कि रोहिंग्या शिविर में आग लगने की पीसीआर (पुलिस नियंत्रण कक्ष) को फोन के जरिए जानकारी मिली थी, जिसके बाद पुलिस मदनपुर खादर के कंचन कुंज स्थित घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद थोड़ी ही देर में इस आग पर काबू पा लिया गया.![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.