
RLD ने BJP, SP और Congress में लगाई बड़ी सेंध, 10 नेताओं को दिलाई पार्टी सदस्यता
Zee News
राष्ट्रीय लोक दल में आज कई पार्टियों के नेता शामिल हुए हैं. बताया जा रहा है कि भाजपा, सपा और कांग्रेस के 10 नेता रालोद में आ गए हैं.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र करीब तमाम सियसी जमातों ने अपनी सरगर्मियों में इज़ाफ़ा कर दिया है. इसी क्रम में सभी पार्टियां अपनी ताकत बढ़ाने और ज्यादा ग्राउंड कवर करने की कोशिश कर रही हैं. इसी बीच राष्ट्रीय लोक दल में आज कई पार्टियों के नेता शामिल हुए हैं. बताया जा रहा है कि भाजपा, सपा और कांग्रेस के 10 नेता रालोद में आ गए हैं. डॉ. मसूद अहमद ने दिलाई रुक्नियत लगभग 200 कार्यकर्ताओं के साथ इन नेताओं ने आज आरएलडी की रुक्नियत हासिल की. याद रहे कि, लखनऊ स्थित राष्ट्रीय लोक दल के पार्टी कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मसूद अहमद ने सबको इन तमाम नेताओं को रुक्नियत दिलाई.More Related News