
RJD MP एडी सिंह 10 दिनों की पुलिस रिमांड पर, फर्टिलाइजर घोटाले मामले में हुई है गिरफ्तारी
Zee News
ईडी ने कोर्ट से 14 दिनों की पुलिस ने रिमांड मांगी. वहीं, कोर्ट ने दोनों पक्ष को सुनने के बाद ए.डी. सिंह को 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है.
Delhi/Patna: आरजेडी (RJD) राज्य सभा सांसद एडी सिंह को कोर्ट ने पुलिस की 10 दिनों की रिमांड पर भेजा है. फर्टिलाइजर घोटाले मामले में आरोपी एडी सिंह को बुधवार की रात ईडी ने उनके दिल्ली में स्थित आवास से गिरफ्तार किया. इसके बाद गुरुवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. यहां ने ईडी ने कोर्ट से 14 दिनों की पुलिस ने रिमांड मांगी. वहीं, कोर्ट ने दोनों पक्ष को सुनने के बाद ए.डी. सिंह को 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है. ईडी मुख्यालय के वरिष्ठ सूत्र के मुताबिक, फर्टिलाइजर घोटाला मामले में सांसद ए.डी.सिंह गिरफ्तारी की गई थी. बता दें कि पिछले कुछ समय से सीबीआई (CBI) ने मामला दर्ज किया था. उसी मामले को आधार बनाते हुए ईडी ने इस मामले में कार्रवाई की. इसके बाद दिल्ली ,मुम्बई, हरियाणा सहित करीब 12 स्थानों पर छापेमारी की गई थी.More Related News