
RJD ने गठबंधन से इतर किया अपने उम्मीदवार का ऐलान, दोनों सीटों पर कांग्रेस को लगाया 'किनारे'
Zee News
बिहार कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक राम ने कहा,'आरजेडी ने दोनों सीटों पर अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है, जबकि हमने कुशेश्वरस्थान से अपना उम्मीदवार उतारने का ऐलान पहले ही कर दिया था, जिसकी सूचना सभी को है.'
Patna: बिहार में दो सीटों पर उपचुनाव को लेकर आरजेडी ने अपने उम्मीदवारों का रविवार को ऐलान कर दिया. पार्टी ने कुशेश्वरस्थान (Kusheshwar Asthan) से गणेश भारती और तारापुर सीट (Tarapur) से अरुण कुमार साह को प्रत्याशी बनाया है. लेकिन आरजेडी के इस ऐलान के बाद एक बार फिर ये सवाल उठा कि क्या महागठबंधन (Mahagathbandhan) में 'ऑल इज वेल' है? क्योंकि जब बिहार RJD के अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया तो उस वक्त कांग्रेस का कोई प्रतिनिधि वहां मौजूद नहीं था.
NDA ने बनाई बढ़त वहीं, RJD के ऐलान के बाद कांग्रेस की आई प्रतिक्रिया ने इस बात को और पुख्ता कर दिया कि महागठबंधन में 'सबकुछ ठीक नहीं है'. इधर, एनडीए ने तमाम मसलों पर मतभेद होने के बावजूद साझा प्रेस कॉन्फ्रेस करके प्रत्याशी का ऐलान किया था. गठबंधन में बड़ी पार्टी बीजेपी ने ना सिर्फ दोनों सीट जेडीयू (JDU) को दी बल्कि एनडीए (NDA) ने चुनाव से पहले मनोवैज्ञानिक बढ़त भी हासिल की. साथ ही, एकजुटता का संदेश देने में भी कामयाब रही. जबकि कांग्रेस ने आरोप लगाया कि आरजेडी ने गठबंधन धर्म का पालन नहीं किया है.