
RJD के स्टार प्रचारकों में राबड़ी, मीसा का नाम नहीं होने पर भड़के तेज प्रताप, कहा, 'महिलाएं माफ नहीं करेंगी'
Zee News
राबड़ी देवी और मीसा भारती को RJD के स्टार प्रचारकों की लिस्ट से बाहर करने पर तेज प्रताप यादव ने शुक्रवार को ट्वीट कर अपनी खीझ निकाली है. तेज प्रताप ने लिखा है कि राजद के स्टार प्रचारकों की सूची में मेरा नाम रहता ना रहता, मां और दीदी का नाम रहना चाहिए था.
पटना: बिहार में 2 विधानसभा सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट के जारी होने के बाद पार्टी में ही विरोध के स्वर बुलंद होने लगे हैं. राजद के नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने स्टार प्रचारकों की सूची से अपनी मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी तथा बहन व सांसद मीसा भारती के नाम नहीं होने से भड़क गए हैं. हालांकि इस सूची में तेजप्रताप यादव का भी नाम नहीं है.
तेज प्रताप ने शुक्रवार को पार्टी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट को अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा, 'ऐ अंधेरे देख ले मुंह तेरा काला हो गया, मां ने आंखें खोल दीं घर में उजाला हो गया.' उन्होंने आगे लिखा, 'मेरा नाम रहता ना रहता मां (Rabri Devi) और दीदी (Misa Bharti) का नाम रहना चाहिए था. इस गलती के लिए बिहार की महिलाएं कभी माफ नहीं करेंगी, दशहरा में हम मां की ही अराधना करते हैं ना जी.'