
RJD के विधायक हेलमेट और काले मास्क में पहुंचे बिहार विधानसभा, बोले-सरकार हमें पिटवा सकती है
Zee News
सोमवार को सदन के सत्र का पहला दिन था. सदन की कार्यवाही कुछ दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि देने के बाद मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
पटनाः बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार को विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक हेलमेट पहनकर और काला मास्क लगाकर सदन पहुंचे. सदन में वीरेंद्र यादव और उनकी पार्टी के विधायक काला मास्क लगाए हुए थे जबकि जहांनाबाद जिले के मखदूमपुर से विधायक सतीश कुमार ने काला हेलमेट उतारने से मना करके सबको हैरान कर दिया. विधायकों ने 23 मार्च के हादसे की तरफ इशारा करते हुए दावा किया कि वे डर हुए हैं, क्योंकि यह सरकार उन्हें अचानक से पिटवा सकती है. सोमवार को सदन के सत्र का पहला दिन था. सदन की कार्यवाही कुछ दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि देने के बाद मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है. पांच दिन दिवसीय सत्र 30 जुलाई तक चलेगा. नीतीश कुमार की माफी पर अड़ा विपक्ष राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक और पार्टी की प्रदेश इकाई के तर्जुमान भाई वीरेंद्र ने सहाफियों से कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जरिए माफी मांगे जाने से कम कुछ मंजूर नहीं है. हमारे नेता तेजस्वी यादव सदन में इस मकसद से एक प्रस्ताव लाने जा रहे हैं. विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कार्रवाई को ‘ढकोसला’ बताया और कहा है कि उस घटना के लिए मुट्ठी भर लोगों को ‘बलि का बकरा’ बनाया जा रहा है जिसमें कुछ वरिष्ठ अधिकारी और सत्तारूढ़ दल के विधायकों समेत कई अन्य शामिल हैं.More Related News