Rishabh Pant Vs Dinesh Karthik: पंत या कार्तिक? सुनील गावस्कर ने बताया वर्ल्डकप में किसे मिलनी चाहिए प्लेइंग-11 में जगह
AajTak
पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने एक बार फिर ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक को लेकर छिड़ी बहस पर बयान दिया है. सुनील गावस्कर का कहना है कि टीम इंडिया को दोनों ही खिलाड़ियों को प्लेइंग-11 में शामिल करना चाहिए. बता दें कि टी-20 वर्ल्डकप ऑस्ट्रेलिया में होना है, उससे पहले टीम इंडिया इस गुत्थी को सुलझाना चाहती है.
टी-20 वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया अपने स्क्वॉड का ऐलान कर चुकी है. लेकिन अभी भी कई चीज़ें ऐसी हैं, जिनको लेकर कन्फ्यूजन है. इसमें सबसे बड़ा सवाल दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत में से किसको प्लेइंग-11 में शामिल किया जाए. अब टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने इसपर अपनी राय सामने रखी है.
सुनील गावस्कर का कहना है कि वह प्लेइंग-11 में ऋषभ और दिनेश कार्तिक दोनों को ही शामिल करना चाहेंगे. उन्होंने कहा कि पांचवें नंबर पर ऋषभ पंत, छठे नंबर पर हार्दिक पंड्या या इसका उल्टा भी हो सकता है. उसके बाद सातवें नंबर पर दिनेश कार्तिक को उतारा जा सकता है.
पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि टीम में हार्दिक पंड्या के अलावा चार बॉलिंग ऑप्शन को खिलाया जा सकता है, अगर आप रिस्क नहीं लेंगे तो फिर जीतेंगे कैसे. आपको अपने हर डिपार्टमेंट में रिस्क लेना ही होगा. गौरतलब है कि दिनेश कार्तिक या ऋषभ पंत में से किसे खिलाया जाए, इसको लेकर लंबे वक्त से बहस छिड़ी हुई है.
ऋषभ पंत का टी-20 फॉर्मेट में प्रदर्शन उतना बेहतर नहीं रहा है, जबकि दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2022 के बाद से ही अपने खेल में काफी सुधार किया है और वह एक फिनिशर के तौर पर सामने आए हैं. एशिया कप में दिनेश कार्तिक को एक ही मैच मिला था, बाकी मैच में ऋषभ पंत को खिलाया गया लेकिन वो फेल साबित हुए.
टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ भी इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि वह किसी एक विकेटकीपर को वरीयता नहीं दे रहे हैं. बल्कि हम कंडीशन और हालात के हिसाब से किसी को भी खिला रहे हैं. राहुल द्रविड़ ने कहा था कि किसी को भी प्लेइंग-11 से बाहर करना काफी मुश्किल होता है, लेकिन हम बेस्ट प्लेइंग-11 ही खिलाते हैं.
टी-20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने अपने साथी खिलाड़ी और भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पर भद्दा कमेंट किया है. मनोज ने गंभीर को झूठा भी कहा. गंभीर ने अपनी कप्तानी में IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 2 खिताब (2012, 2014) जिताए हैं. गंभीर के बचाव में भारतीय टीम के दो स्टार प्लेयर नीतीश राणा और हर्षित राणा उतर आए हैं.
एहसान मणि स्टेडियम के निर्माण को लेकर पीसीबी ने किया बड़ा दावा. 86 दिनों में पूरा स्ट्रक्चर खड़ा हो गया है और अगले 20 दिनों में स्टेडियम पूरी तरह तैयार हो जाएगा. 25 जनवरी की डेडलाइन को देखते हुए समय कम है, लेकिन पीसीबी आश्वस्त है कि वे समय पर काम पूरा कर लेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के मद्देनजर यह स्टेडियम महत्वपूर्ण है. पीसीबी अधिकारी ने कहा कि वे लॉन्चिंग को यादगार बनाने की योजना बना रहे हैं.
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं. आईसीसी की छह सदस्यीय टीम वहां स्टेडियम निर्माण की प्रगति का जायजा ले रही है. पाकिस्तान ने तैयारियां पूरी करने का दावा किया है, लेकिन समय सीमा 31 दिसंबर से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी गई है. स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स, ड्रेसिंग रूम और दर्शक क्षमता बढ़ाने का काम चल रहा है. क्या पाकिस्तान समय पर स्टेडियम तैयार कर पाएगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.