
Rio की नाकामी के बाद Tokyo Olympics में धमाल की कहानी, Mirabai Chanu की जुबानी
Zee News
Tokyo Olympics 2020: मीराबाई चानू ने कुल 202 किलोग्राम वजन उठाकर टोक्यो ओलिंपिक में भारत के लिए मेडल पक्का किया. उन्होंने वेटलिफ्टिंग के स्नैच इवेंट में सबसे ज्यादा 87 किलोग्राम का भार उठाया जबकि क्लीन एंड जर्क इवेंट में 115 किलोग्राम उनका बेस्ट रहा.
टोक्यो: ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर इंडियन वेटलिफ्टिंग में नई तारीख रकम करने वाली मीराबाई चानू ने शनिवार को कहा कि वह अब प्रैक्टिस की परवाह किए बिना अपने परिजनों के साथ छुट्टियां बिता सकती हैं क्योंकि पिछले पांच सालों में वह सिर्फ पांच दिन के लिए मणिपुर में मौजूद अपने घर जा पाई. चानू ने कहा, 'पिछले पांच सालों में मैं सिर्फ पांच दिन के लिये घर जा पाई थी. अब मैं इस पदक के साथ घर जाऊंगी.' मीराबाई चानू का परिवार नोंगपोक काकचिंग गांव में रहता है जो इंफाल से लगभग 20 किमी दूर है. चानू ने खुलासा किया कि रियो ओलंपिक खेलों में नाकाम रहने के बाद उन्होंने अपनी ट्रेनिंग और तकनीक पूरी तरह से बदल दी थी ताकि वह तोक्यो में अच्छा मुज़ाहिरा कर सके.More Related News