
Republic Day Special: गणतंत्र दिवस के रंग में रंगा गूगल डूडल, जानें क्या-क्या है खास
Zee News
'गूगल' ने गणतंत्र दिवस पर 'हैंड-कट पेपर' कला को प्रदर्शित करता 'डूडल' बनाया और परेड को दर्शाया गया. इस बार के गूगल डूडल में क्या खास है, इस रिपोर्ट में जानिए..
नई दिल्ली: सर्च इंजन 'गूगल' ने भारत के 74वें गणतंत्र दिवस पर 'हैंड-कट पेपर' (हाथ से कागज पर बनाए गए चित्र) कला को प्रदर्शित करने वाला एक नायाब 'डूडल' बना कर देश को शुभकामनाएं दी. इस 'डूडल' में राष्ट्रपति भवन, इंडिया गेट, नॉर्थ ब्लॉक व साउथ ब्लॉक जैसे ऐतिहासिक भवन के साथ-साथ गणतंत्र दिवस की रस्मी परेड को प्रतिबिंबित करने के लिए सेना की टुकड़ी और मोटरसाइकिल पर करतब करते जवान दिखाए गए हैं.
गूगल डूडल में क्या-क्या हुआ? 'हैंड-कट पेपर' कला को प्रदर्शित करने वाले 'डूडल' के आगे गूगल के अंग्रेजी हिज्जे 'जी','ओ','जी','एल' और 'ई' को अंग्रेजी की छोटी वर्णमाला में लिखा गया है. वहीं राष्ट्रपति भवन के गुम्बद के ऊपर एक वृत्त सांकेतिक रूप से 'गूगल' हिज्जे में दूसरे 'ओ' को प्रतिबिंबित कर रहा है.