
Republic Day: पिछले साल गणतंत्र दिवस पर भीड़ ने लाल किले पर मचाया था तांडव, जानिए अब तक पुलिस ने क्या किया
Zee News
Republic Day: पुलिस ने कहा कि गणतंत्र दिवस हिंसा की जांच की जिम्मेदारी संभालने वाली अपराध शाखा ने सिद्धू और अन्य के खिलाफ 17 जून को पूरक आरोप पत्र दाखिल किया था.
नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में पिछले साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर ट्रेक्टर परेड और उसके बाद हुई हिंसा के सिलसिले में दिल्ली पुलिस ने 54 मामले दर्ज किये हैं और 160 लोगों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. देश के 72वें गणतंत्र दिवस पर, 26 जनवरी 2021 को हजारों प्रदर्शनकारी दिल्ली में ट्रैक्टर लेकर घुसे और सड़कों पर कोहराम मचा दिया था. पुलिस से उनकी झड़प हुई और प्रदर्शनकारियों ने लाल किले पर उस स्थान पर एक धार्मिक झंडा लहरा दिया जहां तिरंगा फहराया जाता है.
160 लोगों को किया गया गिरफ्तार दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के अनुसार, गत वर्ष हुई हिंसा के संबंध में लगभग 160 लोगों को गिरफ्तार किया गया जिनमें से 20 को लाल किले पर हिंसा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा 54 मामले दर्ज किये गए जिनमें से 16 अपराध शाखा में दर्ज हुए. पिछले साल मई में दिल्ली पुलिस ने अभिनेता-कार्यकर्ता दीप सिद्धू और 15 अन्य के विरुद्ध 3,224 पन्ने का पहला आरोप पत्र दायर किया था.