
Reporter ने पूछा- तूफान में घर से बाहर क्यों निकले? तो मिला ये मज़ेदार जवाब, वायरल हुआ VIDEO
Zee News
Cyclone Yaas Effect: चक्रवात यास ने बुधवार को सुबह करीब 10 बजे ओडिशा और बंगाल के साहिली इलाकों से टकराया था, इसके के बाद तेज हवाओं और भारी बारिश की वजह से ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कई साहिली शहरों और गांवों में सैलाब की सी सूरते हाल पैदा हो गई है.
नई दिल्ली: चक्रवाती तूफान यास की वजह से अब तक कई रियासतों में तेज़ हवाओं के साथ साथ बारिश का सिलिसा जारी है. ये तूफान बुधवार को की सुबह ओडिशा-बंगाल के साहिली इलाकों के टकराया था., जिसकी वजह से दोनों रियासतों को भारी तबाई और नुकसान का सामना करना पड़ा है. फिलहाल जहां इस तूफान के सबब होने वाली तबाही से राहत रिसानी का मुहिम जारी है, वहीं इससे जुड़े कई वीडियो और पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. Such a kind hearted man. Doing so much for the humanity. चक्रवाती तूफान यास से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. दरअसल, एक न्यूज़ रिपोर्टर की जानिब से ओडिशा (Odisha) में चक्रवात यास (Cyclone Yaas) के असर पर रिपोर्ट करने की कोशिश एक कॉमेडी सेगमेंट हिस्सा बन गया. जब न्यूज़ रिपोर्टर ने चक्रवात यास (Cyclone Yaas) के बाद एक शख्स से घोमने की वजह पूछी तो उस शख्स ने न्यूज़ रिपोर्टर को एक मजेदार जवाब दिया. Respect.More Related News