
Renuka Panwar का नया गाना 'रेल में धाक्के लागे से' मचा रहा धमाल, देखिए VIDEO
Zee News
रेणुका पंवार का अक्टूबर 2020 में आया गाना "52 गज का दामन" को अब तक यूट्यूब पर 78 करोड़ 92 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
नई दिल्ली: "52 गज का दामन" और "चटक मटक" जैसे सुपर हिट गाने गा चुकी हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार (Renuka Panwar) का एक और रिलीज हो गया है. गाना आते धमाल मचाने लगा है. गाने के बोल हैं "रेल में धाक्के लागे से" (Rail Me Dhakke Laage Se) हैं. रेणुका पंवार का नया गाना "रेल में धाक्के लागे से" (Rail Me Dhakke Laage Se) 26 मार्च को रिलीज हुआ है और अब तक इसे 43 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं 47 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इस गाने में टिकटॉक स्टार रह चुकीं निशा गुरगैन भी नजर आ रही हैं.More Related News