
Remote Voting Project: बिना वोटिंग सेंटर जाए कहीं भी डाल सकेंगे वोट, Election Commission कर रहा है इस परियोजना पर काम
Zee News
कुछ सालों बाद आप बिना वोटिंग सेंटर जाए कहीं से भी अपने निर्वाचन क्षेत्र में वोट डाल सकेंगे. चुनाव आयोग इस बड़ी परियोजना पर रात-दिन काम कर रहा है.
नई दिल्ली: मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) सुनील अरोड़ा ने कहा कि दूरस्थ मतदान की अवधारणा पर काम कर रहा है. उन्होंने उम्मीद जताई कि यह अवधारणा 2024 के लोकसभा चुनाव (General Election 2024) तक मूर्त रूप लेगी. अरोड़ा ने साथ ही कहा कि इस परियोजना का ट्रायल अगले दो-तीन महीने में शुरू हो सकता है. सुनील अरोड़ा (Sunil Arora) ने दिल्ली में एक कार्यक्रम में कहा कि चुनाव आयोग ने इस साल की शुरुआत में आईआईटी मद्रास, अन्य आईआईटी और दूसरे प्रमुख संस्थानों के प्रतिष्ठित विद्वानों के साथ विचार विमर्श करके घर बैठे मतदान करने वाली परियोजना पर काम शुरू किया है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों से आयोग की एक समर्पित टीम इस परियोजना को आकार देने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि यह अवधारणा 2024 के लोकसभा चुनावों तक मूर्त रूप लेगी.More Related News