
Remdesivir बनाने वाली कंपनी के मालिक से पूछताछ पर हंगामा, पूर्व सीएम Devendra Fadnavis ने लगाए ये आरोप
Zee News
देवेंद्र फडणवीस ने महाविकास अघाड़ी (MVA) सरकार में एनसीपी (NCP) कोटे से मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) पर महाराष्ट्र में रेमिडिसीवर (Remdesivir) की मौजूदा स्थिति को लेकर झूठ बोलने का आरोप लगाया है.
मुंबई: देश भर में कोरोना वैक्सीन से (Corona Vaccine) के अलावा अगर किसी दवा की चर्चा हो रही है तो वो फिलहाल रेमडेसीवीर (Remdesivir) इंजेक्शन हैं. कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की जान बचाने के लिए फिलहाल रामबाण साबित हो रहे इस इंजेक्शन को लेकर देश भर में मचे हाहाकार के बीच सरकार ने शनिवार को इस इंजेक्शन के दाम दो हजार रुपये तक घटा दिए. इसके बावजूद कही किल्लत तो कहीं रेमिडिसीवर की कालाबजारी को लेकर लगातार ये दवा चर्चा में है. इस बीच रेमडेसीवीर का निर्माण करने वाले एक फार्मा मालिक को जब मुंबई पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया तो सूबे की सियासत गर्मा गई.More Related News