
Remdesivir की कालाबाजारी करते पकड़ा गया BHU छात्र, गलत काम करने की बताई यह वजह
Zee News
इनमें से दो आरोपियों को चेतगंज थाने और एक आरोपी को भेलूपुर थाने की पुलिस अदालत में पेश करने की तैयारी कर रही है.
वाराणसी: यूपी का वाराणसी में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ऐसे में कई मरीजों को जीवन रक्षक दवा रेमडेसिविर की जरूरत पड़ रही है. वहीं, कुछ लोग दूसरों के दुख का फायदा उठाकर अपनी जेब भरने की फिराक में हैं. ये वह लोग हैं जो रेमडेसिविर को दोगुने, तिगुने, यहां तक कि 10 गुने दाम पर बेच रहे हैं. वाराणसी के BHU से एक ऐसा ही छात्र पकड़ा गया है. इसके साथ, दूसरी जगह पर दो और युवकों को क्राइम ब्रांच ने धर दबोचा है.More Related News