
Religious Conversion: विदेशी फंडिग के बाद China से जुड़ा धर्मांतरण का कनेक्शन, ATS की जांच जारी
Zee News
Religious Conversion: पूछताछ में पता चला कि इस केस में विपुल विजय वर्गीय नाम का जो यूपी के डासना मंदिर से पकड़ा गया था. वो भी मन से इस्लाम एजेंडे के तहत काम कर रहा था. जब उसने धर्म परिवर्तन कर निकाह किया तो अपना नाम रमजान रखा लेकिन सरकारी दस्तावेजों में अपना नाम नहीं बदला.
दिल्ली: यूपी में जबरन धर्मांतरण (Conversion) का 'चीनी' कनेक्शन सामने आया है. इस मामले में यूपी एटीएस (UP ATS) की जांच के मुताबिक हिंदू समुदाय की लड़कियों का निकाह कराने से लेकर मूक बधिरों तक का धर्म परिवर्तन कराने में हुई विदेशी फंडिंग का खुलासा हो चुका है. इस मामले के तार धीरे-धीरे पूरे देश से जुड़ने के बाद पाकिस्तान और चीन तक पहुंच गए हैं. ज़ी न्यूज़ को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक धर्मांतरण केस में UP ATS द्वारा महाराष्ट्र (Maharashtra) से गिरफ्तार तीनों आरोपियों से पूछताछ में बड़ा सनसनीखेज खुलासा हुआ है. इस दौरान प्रकाश कावरे उर्फ एडम (Prakash Kavre- Adam) नाम के शख्स का चाइनीज कनेकशन सामने आया. सूत्रों के मुताबिक कावरे ने चीन में धर्म परिवर्तन (Religious Conversion in China) कर इस्लाम धर्म कबूल किया था.More Related News