Reels बनाने के चक्कर में 6 की मौत, लाइक न मिलने पर बढ़ रहा डिप्रेशन, पिटाई से लेकर रेप हो रहा लाइव
Zee News
सोशल मीडिया पर झटपट सक्सेस हासिल करने का आकर्षण जानलेवा भी साबित हो रहा है. लोग रील्स, वीडियो और सेल्फी के चक्कर में खुद की जिंदगी दांव पर लगा रहे हैं. रील्स बनाने और सेल्फी लेने के चक्कर में दो छात्र तेज धार में बह गए. दोनों की लाशें अगले दिन एनडीआरएफ की टीम ने नदी से बाहर निकालीं.
रांची: एक 18 वर्षीय युवक को उसके पिता और बड़े भाई रांची के कांके स्थित विश्व प्रसिद्ध मेंटल हॉस्पिटल सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ साइकियाट्री के ओपीडी क्लिनिक में लेकर पहुंचे हैं. उसने पिछले दो महीने से कॉलेज जाना छोड़ दिया है. वह घर से बाहर निकलने में डरता है. पिछले चार-पांच दिनों से उसने खुद से खाना-पीना भी छोड़ दिया है. घर के लोग हाथ-पैर पकड़कर बहुत मुश्किल से उसके मुंह में दो-चार कौर डालते हैं. ओपीडी में सीनियर डॉक्टर से दिखाने के पहले जूनियर डॉक्टर करीब एक घंटे तक उसकी पढ़ाई-लिखाई, शौक, करियर, नशा-व्यसन आदि के बारे में पूछते हैं.
उम्मीद के मुताबिक लाइक न मिलने से बढ़ रहा डिप्रेशन
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?