
RCB vs RR IPL 2021: देवदत्त पडिक्कल के शानदार शतक ने बांधा समा, बैंगलोर ने राजस्थान को 10 विकेट से हराया
Zee News
आईपीएल 2021 (IPL 2021): राजस्थान ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट पर 177 रन का स्कोर बनाया जिसे, बेंगलोर ने 16.3 ओवरों में बिना कोई विकेट खोकर हासिल कर लिया.
मुंबई: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने देवदत्त पडिकल (नॉट आउट 101) और कप्तान विराट कोहली (नॉट आउट 72) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर गुरुवार को यहां के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 14वें सीजन के 16वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 10 विकेट से हरा दिया. बेंगलोर की इस सीजन में यह लगातार चौथी जीत है. टीम को अब तक एक भी हार नहीं मिली है. बेंगलोर ने आईपीएल की तारीख में पहली बार लगातार चार मैच जीते हैं. राजस्थान ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट पर 177 रन का स्कोर बनाया जिसे, बेंगलोर ने 16.3 ओवरों में बिना कोई विकेट खोकर हासिल कर लिया.More Related News