
RAS इंटरव्यू में अच्छे नंबर दिलाने के नाम पर रिश्वत, 22 लाख डमी,1 लाख कैश के साथ RPSC अधिकारी गिरफ्तार
Zee News
कई परिवारों द्वारा एसीबी में संपर्क किया गया जिसके बाद एसीबी द्वारा मामले का सत्यापन कराते हुए आरपीएससी के कनिष्ठ लेखाकार सज्जन सिंह गुर्जर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है.
Ajmer: जयपुर एसीबी (ACB) ने अजमेर आरपीएससी (RPSC) में आरएएस (RAS) इंटरव्यू में अच्छे मार्क्स दिलाने की एवज में रिश्वत के खेल का खुलासा किया है. इस संबंध में 22 लाख की डमी और एक लाख की भारतीय करेंसी के साथ आरपीएससी के कनिष्ठ लेखाकार को गिरफ्तार किया है. मामले की जानकारी देते हुए जयपुर एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु सिंह ने बताया कि आरपीएससी में आरएएस भर्ती को लेकर इंटरव्यू लिए जा रहे हैं. इसी इंटरव्यू में अच्छे नंबर दिला कर पास करने की गारंटी लेते हुए परिवादी से 25,00,000 लाख रुपए की डिमांड की जा रही है. कई परिवारों द्वारा एसीबी में संपर्क किया गया जिसके बाद एसीबी द्वारा मामले का सत्यापन कराते हुए आरपीएससी के कनिष्ठ लेखाकार सज्जन सिंह गुर्जर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है.More Related News