
RapidX: बुलेट ट्रेन से आधी स्पीड में रफ्तार भरेगी नमो भारत, जानें कहां से कहां तक चलेगी और कितना होगा किराया
Zee News
आज देश को नमो भारत ट्रेन मिलने वाली है. पीएम मोदी दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस गलियारे के 17 किलोमीटर के हिस्से का आज उद्घाटन करेंगे. देश में अब नई ‘रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम’ (RRTS) रेलगाड़ियों को नमो भारत के नाम से जाना जाएगा. इन्हें रैपिडएक्स (RapidX) भी कहा जाता है. रीजनल कनेक्टिविटी को मजबूत करन के मकसद से लाई गई RRTS परियोजना से दिल्ली-एनसीआर के लोगों को सरल आवाजाही की सुविधा मिलेगी.
नई दिल्लीः आज देश को नमो भारत ट्रेन मिलने वाली है. पीएम मोदी दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस गलियारे के 17 किलोमीटर के हिस्से का आज उद्घाटन करेंगे. देश में अब नई ‘रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम’ (RRTS) रेलगाड़ियों को नमो भारत के नाम से जाना जाएगा. इन्हें रैपिडएक्स (RapidX) भी कहा जाता है. रीजनल कनेक्टिविटी को मजबूत करन के मकसद से लाई गई RRTS परियोजना से दिल्ली-एनसीआर के लोगों को सरल आवाजाही की सुविधा मिलेगी.