
Rape in Delhi: तूल पकड़ रहा दिल्ली में कथित दुष्कर्म मामला, जानिए क्या हुआ था उस रात
Zee News
Rape in Delhi: राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में नौ साल की एक दलित बच्ची के बलात्कार और हत्या मामले में दिल्ली पुलिस से विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है. मां के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर श्मशान घाट के पुजारी को गिरफ्तार कर लिया गया था.
नई दिल्लीः राजधानी में एक 9 साल की बच्ची के साथ कथित तौर पर रेप और फिर हत्या किए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. वारदात एक अगस्त की बताई जा रही है, जिसके बाद से अब यह राजनीतिक रंग लेने लगा है. पीड़ित परिवार से मिलने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहुंचे हुए हैं तो वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी मामले पर संज्ञान लिया है. वह खुद भी मिलने पहुंचे हैं. इसके अलावा सीएम केजरीवाल ने 10 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है.More Related News