![Ranchi: सब्जी उत्पादकों पर Lockdown की मार, 1 रुपये प्रति किलो भी नहीं मिल रहा दाम](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/25/831992-nagadi-sabji-mandi.jpg)
Ranchi: सब्जी उत्पादकों पर Lockdown की मार, 1 रुपये प्रति किलो भी नहीं मिल रहा दाम
Zee News
Lockdown hits earnings of farmers: किसान खेत में उम्मीद बोते हैं, पसीना बहाते हैं और पैसा खर्च करते हैं. ऐसे में उनकी फसल की उन्हें क्या कीमत मिल रही है वो भी आपको बताना जरूरी है. लॉकडाउन (Lockdown) ने किसानों की कमर तोड़ दी है. यहां खुशहाली के सरकारी दावे झूठे हैं.
रांची: झारखंड (Jharkhand) में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह (Health Saftey Week) की सख्ती है, इसके बावजूद कृषि विभाग सब्जी और तरबूज जैसे फलों (Vegitable and Fruits) की बिक्री के लिए बेहतर प्रबंधन का दावा कर रहा है. लेकिन हालात एकदम उलट है. रांची (Ranchi) के पास बड़ी संख्या में किसान सब्जी उगाते हैं. ऐसे में झारखंड सरकार (Jharkhand Government) और कृषि विभाग (Agriculture Department) के दावों और किसानों की असल माली हालत जानने के लिए ज़ी न्यूज़ (Zee News) की टीम राजधानी से महज कुछ दूर स्थित नगड़ी सब्जी मंडी पहुंची. किसान खेत में उम्मीद बोते हैं, पसीना बहाते हैं, जमा रकम खर्च करते हैं पर उनकी फसल की उन्हें क्या कीमत मिल रही है वो भी आपको बताना जरूरी है. लॉकडाउन (Lockdown) ने किसानों की कमर तोड़ दी है. यहां किसानों की खुशहाली के सरकारी दावे झूठे हैं. मेहनती किसान खेत से अपनी उम्मीद बाजार ले तो जाते हैं, वहां उन्हें खून-पसीने की कमाई का सही भाव यानी दाम नहीं मिल रहा है.More Related News
![](/newspic/picid-1269750-20250201161133.jpg)
Tax-Free State of India: भारत में आयकर एक प्रत्यक्ष कर है जो भारत सरकार द्वारा व्यक्तियों, व्यवसायों और अन्य संस्थाओं द्वारा अर्जित आय पर लगाया जाता है. यह कर आयकर अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के अनुसार एकत्र किया जाता है और वित्त मंत्रालय के तहत केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा प्रशासित किया जाता है.