
Ramzan 2021: भारत का वह इलाका, जहां तोप के घन-गरज से होता है इफ्तार व सेहरी का आगाज़
Zee News
Ramzan 2021: मध्यप्रदेश के रायसेन जिले (Raisen) में, भोपाल के नवाबों (The Nawabs of Bhopal) के समय से सेहरी (Sehri) और इफ्तार (Iftar) के समय की घोषणा करने के लिए तोपों को दागे जाने की रिवायत रही है.
रायसेन: रायसेन जिले (Raisen) में सेहरी और इफ्तार में तोपों के गोले दागने की प्रथा नवाब हमीदुल्ला खान के शासन के समय से चली आ रही है. ये तोप इसलिए चलाई जाती है, ताकि रोजा रखने वालों को सेहरी और इफ्तार के समय का पता चल सके. नवाबी काल में (The Nawab Period), ये तोप बड़ी हुआ करती थी और रायसेन के किले से चलाई जाती थी. जब भोपाल राज्य का भारतीय संघ में विलय हुआ, तो यहां रमजार के दौरान चलाने के लिए एक छोटी तोप रखी गई, फिर इसके लिए एक समिति बना कर इसका नियमित लाइसेंस जारी किया गया. यह तोप समिति अब जिला प्रशासन के अधीन है.More Related News