
Ram Temple से पहले तैयार होगा PM मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट! Kashi Vishwanath Corridor में होगी ये सुविधाएं
Zee News
Kashi Vishwanath Corridor Project: बाबा विश्वनाथ के भव्य कॉरिडोर में प्रमुख मार्गों के अलावा गंगा व्यू कैफे (Ganga View Caffe) बनाने की योजना प्रस्तावित है. यहां आने वाले श्रद्धालु दिव्य और सात्विक भोजन का प्रसाद ग्रहण कर सकेंगे.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor Project) का काम इसी साल 15 नवंबर तक पूरा हो जाएगा. बताया जा रहा है कि 2022 के आगामी विधानसभा चुनाव से पहले अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस कॉरिडोर का उद्घाटन करके इसे जनता के लिए शुरू कर दिया जाएगा. भगवान राम देश के करोड़ों हिंदुओं की आस्था के प्रतीक हैं. कई सदियों के बाद ऐसा मौका आया है जब अयोध्या (Ayodhya) में रामलला का भव्य मंदिर बन रहा है. हालांकि राम मंदिर के निर्माण कार्य का लक्ष्य 2023 में पूरा होना प्रस्तावित है वहीं बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर 2021 नवंबर में ही पूरा हो जाएगा. इस भव्य कॉरिडोर में प्रमुख मार्गों के अलावा गंगा व्यू कैफे (Ganga View Caffe) बनाने की योजना प्रस्तावित है. यहां आने वाले श्रद्धालु दिव्य और सात्विक भोजन का प्रसाद ग्रहण कर सकेंगे.More Related News