![Raksha Bandhan पर महिलाओं को सरकार का तोहफा, इन राज्यों में Free में कर सकेंगी यात्रा](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/12/896375-woman-bus-9878.jpg)
Raksha Bandhan पर महिलाओं को सरकार का तोहफा, इन राज्यों में Free में कर सकेंगी यात्रा
Zee News
रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2021) से पहले कई राज्य सरकारों ने महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है और राखी के दिन महिलाएं बसों में मुफ्त में यात्रा कर सकती हैं.
नई दिल्ली: रक्षाबंधन कई राज्य सरकारों ने महिलाओं को खास तोहफा दिया है और राखी के दिन महिलाएं बसों में मुफ्त में यात्रा कर सकती हैं. रक्षाबंधन को लेकर हरियाणा, राजस्थान और बिहार सरकार ने मुफ्त बस यात्रा का ऐलान कर दिया है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अधिकारियों को तैयारी का निर्देश दिया है, हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक आदेश जारी नहीं हुआ है. कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए 50 प्रतिशत क्षमता के साथ बसें चलाई जाएंगी और सुरक्षा के लिए उपयुक्त कदम उठाए जाएंगे। बस में सफर करने वालों को फेस मास्क के साथ-साथ अन्य कोविड प्रोटोकॉल का भी ध्यान रखना होगा। बता दें कि रक्षाबंधन का त्योहार (Raksha Bandhan 2021) का भाई-बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक है और इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं. यह पर्व हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है और इस बार यह 22 अगस्त को मनाया जाएगा.![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.