
Rajasthan: Police Constable को नंगा करके पीटा, विधवा के साथ कर रहा था ये काम
Zee News
Police Constable Beaten Up By Villagers: वायरल वीडियो में गांव वाले कहते नजर आ रहे हैं कि कांस्टेबल आए दिन गांव में आकर रौब झाड़ता है. महिला के घर पर नॉनवेज पार्टी करता है. महिला विधवा है, उसकी तीन बेटियां हैं. कांस्टेबल की बेटियों पर बुरी नजर थी.
प्रतापगढ़: राजस्थान (Rajasthan) के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जिले में आदिवासी बहुल घंटाली थाना इलाके के एक गांव में पुलिस कांस्टेबल (Police Constable) को स्थानीय लोगों ने नंगा करके पीटा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Viral Video) हो रहा है. बाद में पुलिस गांव वालों को समझा-बुझाकर कांस्टेबल को अपने साथ ले गई. बता दें कि कांस्टेबल पीपलखूंट थाने में तैनात है और किसी के बुलावे पर वहां गया था. पुलिस ने सिपाही की शिकायत के आधार पर गांव वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है. पुलिस के अनुसार, कांस्टेबल लालूराम खराड़ी ने पानघाटी गांव में एक महिला को 15 हजार रुपये उधार दिए हुए थे. वह महिला से उधार रुपये वापस लेने गया था. वहां महिला के कहने पर वह खाना खाने लगा. खाने में नॉनवेज था. इसकी भनक जब महिला के देवर और जेठ के परिवार को मिली तो वे ग्रामीणों के साथ वहां पहुंच गए. वो लोग कांस्टेबल पर आए दिन गांव आने और मीट पार्टी करने का आरोप लगाकर उसकी पिटाई करने लगे.More Related News