)
Rajasthan Kite Flying Ban: राजस्थान में संक्रांति पर 4 घंटे पतंगबाजी बैन, जानें आप कब नहीं उड़ा सकते पतंग
Zee News
Rajasthan kite Flying Ban Time: राजस्थान के गृह विभाग ने मकर संक्रांति वाले दिन 4 घंटे के लिए पतंगबाजी पर बैन लगाया है. सुभ दो और शाम को दो घंटे के लिए पतंगबाजी करने पर बैन लगाया गया है.
नई दिल्ली: Rajasthan kite Flying Ban Time: राजस्थान में मकर संक्रांति पर 4 घंटे के लिए पतंगबाजी पर रोक लगाई गई है. सरकार ने चाइनीज, प्लास्टिक और दूसरे सिंथेटिक पदार्थ से बने मांझे से भी पतंगबाजी करने पर बैन लगाया है. गृह विभाग ने इस संबंध में एडवाइजरी भी जारी की है.
More Related News