MoreBack to News Headlines

Rajasthan: 5 हजार कमाने वाले फर्जी शिक्षक ने किया करोड़ों का घोटाला, जानिए पूरी कहानी
Zee News
5000 रुपये कमाने वाला कंप्यूटर ऑपरेटर 2017 से अब तक फर्जी टीचर बनाने का काम करता था, जिसके लिए वो फर्जी आईडी पासवर्ड बनाता. जब घो
भीलवाडा: कुछ लोग भ्रष्टाचार करने में इतने माहिर हो जाते हैं, कि घूस लेने का कोई न कोई रास्ता निकाल लेते हैं. ऐसे ही राजस्थान (Rajasthan) के एक घूसखोर की खबर सामने आई है, जिसकी सैलरी केवल 5000 रुपये है और उसने करोड़ो रुपये का घोटाला किया है. जानकारी के अनुसार ये घटना राजस्थान के भीलभाड़ा (Bhilwara) के कोटड़ी की है, जहां शिक्षा विभाग (Education Department) के एक गोपाल सुवलाका (Gopal Suwalka) नाम के कर्मचारी ने करोड़ो का घोटाला (Scam) किया. घोटाले का आरोपी संविदा पर कंप्यूटर ऑपरेटर (Computer Operator) के पद पर तैनात है. वो घूस लेकर 2017 से अब तक करोड़ों रुपये कमा चुका है. जब इसकी जानकारी पुलिस को हुई तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. गोपाल हर महीने अपनी पत्नी और कुछ अन्य बैंक अकाउंट में हर महीने लाखों रुपये जमा करता रहा. हैरानी की बात ये है कि उसके भ्रष्टाचार की किसी को कानो कान खबर नहीं हुई.More Related News