
Rajasthan: विधायक की अगुवाई में धर्म ध्वजा हटाने का मामला गरमाया, हिंदुओं में आक्रोश
Zee News
आमागढ़ दुर्ग में बने इस मंदिर में 30 मई को शिव पंचायत की मूर्तियों को खंडित कर दरवाजा ले जाने की घटना हुई थी. इस सम्बंध में ट्रांसपोर्ट नगर थाने में दो जून को मुकदमा दर्ज करा दिया गया था.
Jaipur: जयपुर की आमागढ़ पहाड़ी (Amagarh Hill) पर बने दुर्ग में बने मंदिर में विधायक की मौजूदगी में धर्म ध्वजा हटाने बाद मामला गरमा गया है. इस मंदिर में करीब दो महीने पहले शिव पंचायत मूर्तियों को तोड़ा गया था और अब धर्म ध्वजा खंडित करने पर प्रमुख विपक्षी दल भाजपा (BJP) और हिंदू संगठनों (Hindu organizations) ने आक्रोश व्यक्त किया. इस मामले में ट्रांसपोर्ट नगर थाने में आरोपियों के खिलाफ परिवाद दिया गया है. यह भी पढ़ें-More Related News