
Rajasthan में महामारी घोषित हुआ Black Fungus, सरकारी अधिसूचना जारी
Zee News
Rajasthan declares black fungus as pandemic: अधिसूचना के मुताबिक म्यूकर माइकोसिस (Mucormycosis) के मरीजों की संख्या में हो रही लगातार बढ़ोतरी, ब्लैक फंगस के कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के दुष्प्रभाव के रूप में सामने आने के बाद बेहतर उपचार किए जाने का इंतजाम सुनिश्चित करने के लिए ये फैसला लिया गया.
जयपुर: राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों में सामने आ रहे है म्यूकर माइकोसिस (Black Fungus) रोग को बुधवार को महामारी घोषित कर दिया. राज्य के चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग ने इस बारे में अधिसूचना जारी की है. प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा अखिल अरोरा द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक कोरोना के प्रभाव के कारण म्यूकर माइकोसिस (Mucormycosis) के मरीजों की संख्या में हो रही लगातार बढ़ोतरी, ब्लैक फंगस के कोरोना वायरस संक्रमण के दुष्प्रभाव के रूप में सामने आने, कोविड-19 (Covid-19) और ब्लैक फंगस का एकीकृत व समन्वित उपचार किए जाने को लेकर यह फैसला किया गया है.More Related News