
Rajasthan: महिलाओं के कपड़े पहन रेप पीड़िता के घर में घुसा आरोपी, धारदार हथियार से किया हमला
Zee News
Rape Accused Dresses As Woman Kills Survivor: देर रात आरोपी ने महिलाओं के कपड़े पहने और रेप पीड़ित के घर जा पहुंचा. फिर वह चुपके से महिला के घर में दाखिल हुआ. वहां आरोपी ने देखा कि पीड़िता सो रही है तो उसने महिला पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए
जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर से रेप पीड़िता की हत्या का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां बेल पर छूटा रेप का एक आरोपी महिलाओं के कपड़े पहनकर पीड़िता के पास पहुंचा और उसे बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. आरोपी पीड़िता को केस वापस लेने की धमकी दे रहा था. टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित महिला विधवा थी. वह जोधपुर के एक गांव में अपने दो बच्चों और छोटी बहन के साथ रहती थी. रेप की घटना के बाद पीड़िता ने पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी. इस वजह से आरोपी को जेल भेज दिया गया था. जेल से बाहर निकलने के बाद आरोपी ने महिला से केस वापस लेने के लिए कहा और जब वह नहीं मानी तो उसे मार दिया.More Related News