
Rajasthan: इंजीनियर के घर ACB के छापेमारी, 5 लग्जरी कार, 650 सोना और 8 किलो चांदी समेत करोड़ों की सपत्ति बरामद
Zee News
खुफिया शाखा की सूचना के आधार पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने तीन अधिकारियों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति जमा करने का मामला दर्ज कर एक दर्जन से भी ज्यादा स्थानों पर छापेमारी की, जिसमें करोड़ों की संपत्ति बरामद की गई है.
जयपुर: राजस्थान के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में गुरुवार को राज्य के तीन सरकारी अधिकारियों के घर छापेमारी की. ब्यूरो के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान विदेशी शराब, विदेशी मुद्रा, लग्जरी कारें, सोना और चांदी के अलावा करोड़ों रुपये की अघोषित संपत्ति का पता चला. ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि खुफिया शाखा की सूचना के आधार पर ब्यूरो ने तीन अधिकारियों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति जमा करने का मामला दर्ज कर एक दर्जन से भी ज्यादा स्थानों पर छापेमारी की गई. एसीबी के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया, 'जिन सरकारी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, उनमें जयपुर विकास प्राधिकरण में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर निर्मल कुमार गोयल, जोधपुर के सूरसागर थाना के एसएचओ प्रदीप कुमार शर्मा और चित्तौड़गढ़ के जिला परिवहन अधिकारी मनीष कुमार शर्मा शामिल हैं.' उन्होंने बताया, 'जेडीए के इंजीनियर गोयल द्वारा लगभग छह करोड़ रुपये का निवेश करना पाया गया है, जो कि उनकी आय से लगभग 1450 प्रतिशत ज्यादा है.More Related News