
Rajasthan: आतंक फैलाने की साजिश में 12 इंजीनियरिंग छात्रों को उम्रकैद, 1 बरी
Zee News
Rajasthan News: अदालत ने अपने फैसले में कहा कि 'ऐसे गंभीर मामले में दया नही दिखायी जा सकती, भले ही आतंकी की साजिश में शामिल आरोपी स्टूडेंट क्यों ना हो.'
Jaipur: पाकिस्तान के इशारे पर देश में आतंक की साजिश रचने और आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन के लिए काम करने वाले 12 इंजिनियरिंग स्टूडेंट को जयपुर की जिला अदालत ने दोषी घोषित किया है. जयपुर महानगर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश उमाशंकर व्यास ने फैसला सुनाते हुए सभी 12 आरोपियों को आजीवन उम्रकैद की सजा सुनायी है. साथ ही अदालत ने सभी आतंकियो पर भारी जुर्माना भी लगाया है. अदालत ने अपने फैसले में कहा कि 'ऐसे गंभीर मामले में दया नही दिखायी जा सकती, भले ही आतंकी की साजिश में शामिल आरोपी स्टूडेंट क्यों ना हो.' दरअसल, मंगलवार को 7 साल पुराने मामले में जयपुर की जिला एवं सत्र न्यायालय के जज उमाशंकर व्यास ने फैसला सुना दिया. अदालत ने आतंक के आरोप में गिरफतार किए गए 13 Engineering Student में से 12 को आतंकी (Terrorist) घोषित करते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनायी है.More Related News